Latest News

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

गॉव में पड़े हैं हैण्‍डपम्‍प खराब और सचिव घूम रहे वाटर पार्क

विष्णु चंसौलिया।


उरई (जालौन)जनपद जालौन के कोंच विकास खण्‍ड की ग्राम पंचायत लौना के अन्‍तर्गत आने वाले ग्राम सिकरी एवं लौना में कई हैण्‍डपम्‍प खराब है जिनको सुधरवाने के लिये कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। यहॉ जहॉ सिकरी और लौना ग्राम में कई हैण्‍डपम्‍प एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन साल से खराब पडे हुये हैं लेकिन इन खराब हैण्‍डपम्पों को सही न कराकर सचिव कानपुर मैं वाटर पार्क में पानी मैं नहाकर आनंद उठा रहे हैं। यहॉ ग्राम लौना व सिकरी में लोग पेयजल के लिए परेशान है और सचिव साहब वाटर पार्क में अपना समय व्‍यतीत कर रहे हैं और फोटो सेशन भी करवा रहे हैं। काश क्‍या अच्‍छा होता कि ग्राम सिकरी में और लौना मैं सालों से खराब पड़े हैण्‍डपम्‍पों पर सचिव महोदय का ध्‍यान जाता और यहॉ पर खराब पड़े हैण्‍डपम्‍पों को सही करवाते लेकिन उन्‍हें जनता की समस्‍याओं से क्‍या लेना, जनता की समस्‍याओं को  हल करने के लिये उन्‍हें फुर्सत ही नहीं है। अपना पूरा समय वेस्‍ट करके सचिव महोदय जनता की मूलभूत सुविधाओं पर विल्‍कुल ही ध्‍यान नहीं दे रहे हैं और यहॉ पर ग्रामीण जनता को पीने का पानी भी सही तरीके से नसीब नहीं हो रहा है और सचिव महोदय कानपुर के वाटर पार्क में पानी पानी आनन्‍द उठा रहे हैं। सचिव महोदय को कम से कम अपने अपनी तहसील के अधिकारियों से भी सीख लेनी चाहिये जो रविवार को अवकाश के दिन भी मेहनत करके सरकार की जन कल्‍याणकारी योजनाओं को परवान चढाने में लगे हैं। बात की जाये उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार की तो वह भी रविवार के दिन रोज की तरह कई ग्राम पंचायतों का दौरा करके निर्माणाधीन गौशालाओं की स्थिति को परखते नजर आये और अगर बात की जाये नवांगुतक एसडीओ विद्युत गौरव कुमार की यो उन्होंने भी रविवार के दिन कार्यभार संभाला और जनता की समस्‍याओं को भी सुना और उसी दिन कर्मचारियों से भी परिचय भी किया लेकिन सचिव महोदय जनता की समस्‍याओं को नजरअन्‍दाज करके पानी पानी का खेल खेलने कानुपर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी जालौन से मॉग है कि ग्राम पंचायत लौना व सिकरी में सालों से खराब पड़े हैण्‍डपम्पों को सही करवाने तथा ग्राम पंचायत मैं कराये गये विकास कार्यों की जांच करवाये जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision