विष्णु चंसौलिया।
*उरई(जालौन*)कौच क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में मांडल प्राथमिक व कन्या पाठशाला के बच्चों को नहीं मिल रहा है पीने योग्य पानी विद्यालय परिसर में एक हेड पंप लगा है उसका पानी बहुत ही खारा है तथा पानी पीने योग्य नहीं है जिससे बच्चों को पानी पीने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है इसके साथ ही कन्या प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है भवन इतना जर्जर है कि उस भवन में बैठ पाना
मुश्किल है क्योंकि भवन की छत टूट -टूट कर गिरती है तथा छत कभी भी गिर शक्ति है कन्या प्राथमिक विद्यालय एकल कक्ष में चलता है इस संबंध में प्रधानाचार्य वैदेही शरण दुबे और जगमोहन राजपूत से बात की गई तो उन्होंने बताया पानी के लिए अगर पानी की टंकी से का नल लग जाए तो पानी की समस्या का समाधान हो सकता है तथा उन्होंने कहा इसकी लिखित सूचना कई बार खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई पर इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई बताते चलें यह विद्यालय वर्ष 2018-2019 में मॉडल विद्यालय के रूप में चयनित हुआ था इसके बावजूद भी यहां बच्चों को नहीं मिल पा रही हैं सुविधाएं हैं। उपस्थित शिक्षक-जगमोहन राजपूत ,वैदेही शरण दुबे, नगमा शख्स, रेखा वर्मा, राघवेंद्र पाल, प्रमोद कुमार आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें