Latest News

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15000 का इनामी बाबा गिरफ्तार।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)16/08/19 उरई( जालौन)  पुलिस वा सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता तब  हाथ  लगी जब  बाबा की भेष मे घूम रहा  15000 का इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया बताते चले सिरसा कलार में एक मुकदमा अज्ञात पंजीकृत कराया था जिसमें वादी का ऑटो व ₹650 की लूट की गई थी जिसमें तीन अभियुक्त कमल कुमार पुत्र नरेश जोशी कांति पत्नी कमल कुमार नारायण दास जोशी पुत्र कन्हैयालाल जोशी निवासी खड़गोई मुस्तकिल थाना सिरसा कलार प्रकाश में आए थे जिसमें दो अभियुक्त कमल कुमार कांति को निशानदेही पर लूट गया ऑटो बरामद हुआ था दोनों को जेल भेज दिया गया था अभियुक्त नारायणदास फरार चल रहा 

था जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक  ने ₹15000 का पुरस्कार घोषित किया था तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के कड़े प्रयासों के बाद   थाना सिरसा कलार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी  मदारीपुर तिराहे से सिरसा कलार  रोड की तरफ टेंपो स्टैंड पर नारायण दास जोशी पुत्र कन्हैयालाल जोशी को गिरफ्तार किया  जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने किया उन्होंने बताया कि इनामी अभियुक्त लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने राज्य से बाहर भाग गया था जहां पर यह बाबा की वेश में रहने लगा था जैसे ही  अभियुक्त जनपद में आया तो सिरसा कलार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद  गिरफ्तार कर लिया।

 जिसके ऊपर पहले से एक मुकदमा दर्ज था  पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक   शाहिद अली के ऑटो व रुपए लूटकर ले गया था इसमें उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसकी खबर उसे लगी तो वह दिल्ली भाग गया था फिर वहां से नागपुर तथा कुछ महीनों बाद हरियाणा में फिर कुछ महीनों हरिद्वार में बाबा के वेश में रहने लगा गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह निरीक्षक शैलेंद्र सिंह उपनिरीक्षक महेश दुबे कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह सुमित प्रताप विपिन कुमार शोएब आलम गौरव बाजपेई पवन कुमार जगदीश कुमार आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision