Latest News

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

सर्विलांस सेल टीम ने शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/08/19 जालौन की सर्विलांस सेल ने एटीएम से पैसा निकालने वाले शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।

 उरई (जालौन) जालौन की सर्विलांस टीम ने कालपी पुलिस की मदद से भोले भाले लोगों को ठगकर एटीएम से रुपये निकालने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जब कि उनके दो साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

पुलिस का कहना है कि उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मथुरा प्रसाद निवासी परासन थाना आटा के एटीएम से भिन्न भिन्न जगह से रुपये निकाल लिया गया था, जिसका बाद कालपी थाना में पंजीकृत किया गया था।
     उक्त संबंध में प्रभारी सर्विलांस सेल एवं कोतवाली कालपी पुलिस जमीनी साक्ष्य एकत्र करते हुए वांछित अपराधियों की तलाश में थे उसी समय मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास एटीएम बूथ से दो अभियुक्त पवन गोस्वामी पुत्र लखन लाल निवासी राजीव नगर पुखरायां(कानपुर देहात),व बृजपाल सिंह यादव पुत्र रामपाल निवासी नई बस्ती पुखरायां(कानपुर देहात) को गिरफ्तार किया गया। जब कि दो आभियुक्त पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं।अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक स्कूटी जुपिटर रंग तथा एक अदद मोबाइल ओप्पो बरामद किया गया।

 पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों लोग मिलकर एटीएम बूथ मे जाकर ऐसे लोगों को ढूंढते थे जो एटीएम कम चलाना जानते थे,ऐसे लोगों को मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल कर दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते थे।पिछले 24-4-19 को एटीएम बूथ कालपी बैंक आफ बड़ौदा से एक व्यक्ति से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने उसका एटीएम बदल लिया था और एटीएम कार्ड से पुखरायां मे ममता टेलीकॉम दूकान से मोबाइल खरीदा तथा अन्य पैसे से जुपिटर स्कूटी खरीदी थी।आज हम लोग पुनः घटना करने के उद्देश्य से कालपी स्टेशन के पास आए थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गए।

    गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना कोतवाली कालपी, उप निरीक्षक महेश दुवे सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार, कां. शोएब आलम, गौरव बाजपेई, पवन कुमार, जगदीश कुमार मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम द्वारा गुडवर्क करने पर रुपये पांच हजार इनाम देने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision