Latest News

रविवार, 11 अगस्त 2019

विवादित पोस्ट पर कानपुर के आईआईटीयन ने मांगी माफी,370 हटाने को लेकर किया था पोस्ट।।, Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/08/18 विवादित पोस्ट पर आईआईटीयन ने मांगी माफी, फेसबुक पर लिखा, किसी की भावना भड़काने का नहीं था इरादा

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने के मामले में आईआईटी कानपुर के आरोपी छात्र ने माफी मांग ली है। छात्र ने पूर्व में दिए गए बयान पर सफाई पेश करते हुए फेसबुक पर लिखा कि उसका इरादा किसी की भावना भड़काने का नहीं था। छात्र ने आगे कहा है कि उसके पुराने पोस्ट को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। ऐसे में अगर उन बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो वह इसके लिए माफी मांगना चाहता है।

आरोपी छात्र ने पोस्ट के जरिये बताया कि 1947 से पहले उसका परिवार कश्मीर में रहता था। उस दौरान हुई हिंसा में कश्मीरियों ने उसके परिवार की काफी मदद की थी। इसलिए अब जब वे लोग मुसीबत में हैं तो यह मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं उनकी आवाज बन सकूं। छात्र ने मीडिया को भी आड़े हाथ लिया। कहा कि केवल उसके एक पोस्ट की गलत व्याख्या करके उसे खालिस्तानी बताया गया। छात्र ने आगे लिखा कि उसके पूर्वजों ने देश के लिए काफी शहादत दी है। आखिर में लिखा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। इस मामले में वह कश्मीरियों के साथ है।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision