Latest News

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

अमेरिका की मिरांडा हाँलिंगशीड ने यूट्यूब पर विडियो देख कर खोज निकाला 3.72 कैरेट का हीरा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 22/08/19 27 वर्षीय एक महिला अपने परिवार के साथ, US के अर्कांसस क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क घूमने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान जब ये महिला स्टेट्स पार्क में घूम रही थीं तो उन्होंने यूट्यूब पर हीरा कैसे खोजें, इसका वीडियो देखने लग गई। अभी वो वीडियो देख ही रही थी कि तभी इस महिला के भाग्य ने साथ दिया। अचानक ही उनके हाथ पीले रंग का असली हीरा लग गया। पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने स्टेट्स पार्क के अधिकारियों को इस दिखाया तो पता चला कि ये हीरा करीब 3.72 कैरेट का है। इस हीरे की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।


*27 वर्षीय मिरांडा हॉलिंगशीड के हाथ लगा हीरा*
अर्कांसस स्टेट पार्क की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास की रहने वाली 27 वर्षीय मिरांडा हॉलिंगशीड अपने परिवार को साथ छुट्टिया मनाने के लिए स्टेट पार्क पहुंची थी। इसी दौरान जब वो घूम रही थीं उन्हे करीब 3.72 कैरेट का हीरा हाथ लग गया। ये हीरा उन्हें उस समय मिला जब वो यूट्यूब पर हीरा कैसे खोजें इस तरह के वीडियो देख रही थीं। करीब एक घंटे तक उन्होंने यूट्यूब पर हीरा खोजने को लेकर वीडियो देखा, लेकिन उन्हें शायद ही उम्मीद रही होगी कि उन्हें हीरा मिल जाएगा। लेकिन उन्हें हीरा खोजने में कामयाबी मिल गई और उनके हाथ लगा पीला हीरा|

*करीब 70 से 80 लाख रुपये का है ये पीला हीरा*
जब हॉलिंगशीड को ये हीरा मिला तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ। यही वजह है कि वो इसे लेकर स्टेट पार्क के डायमंड डिस्कवरी सेंटर में ले गई, जहां कर्मचारियों ने इस हीरे की जांच के बाद बताया कि ये 3.72 कैरेट का असली पीला हीरा है। फिलहाल हॉलिंगशीड को मिले हीरे की कीमत कितनी है, ये साफ नहीं हो सका है लेकिन ऐसा माना जा रहा है यह 70 से 80 लाख रुपये तक का हो सकता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision