Latest News

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

जन्माष्टमी के मौके पर ग्राम पिपरायाँ मे अंतर्राज्यीय दंगल संपन्न।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)23/08/19  उरई (जालौन) ग्राम पिपरायाँ मे जन्माष्टमी के मौके पर प्रतिवर्ष लगने वाले दंगल में क्षेत्रीय, अंतर्जनपदीय एवं अंतर्राज्यीय पहलवानों ने अपने दाँव पेंच से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पिछले कई वर्षों से ग्राम पिपरायाँ मे जन्माष्टमी के मौके पर ग्रामीणों की कमेटी द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष दंगल में जिला, अन्य जिलों तथा अन्य प्रांतों से आए पहलवानों ने अपनी अपनी कुश्ती के दाँव पेंच से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

   दंगल में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा दुवे ने दंगल में शिरकत कर पहलवानों की हौसला अफजाई की। दंगल में राहुल थापा नेपाली एवं गोलटा अलीगढ़ के बीच रोमांचक मुकाबले में राहुल ने गोलटा को अपने दाँव से चित्त कर दिया। विवेक दिल्ली और मोहर सिंह सधारा के बीच मुकाबला मे मोहर सिंह ने विवेक को पराजित किया।हरिहर कोहना एवं अरविन्द झांसी मे हरिहर ने अरविन्द को अपने दाँव से चित्त कर कुश्ती में जीत हासिल की।

 यह सभी कुश्तियां जीतने वाले पहलवान को कमेटी की ओर से 3 हजार रुपए का इनाम दिया गया। इस प्रकार दंगल में विभिन्न पहलवानों की तीन दर्जन कुश्तियां हुईं। दूर दूर से आए पहलवानों ने अपने अपने दाँव पेंच से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दंगल कमेटी ने इस दौरान ग्राम के बुजुर्ग हो चुके पहलवानी मे अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले 90 वर्षीय बहादुर चच्चा को पुरस्कृत किया। इस दौरान एडवोकेट ह्रदयेश पान्डेय,रामगोपाल द्विवेदी, विष्णु दत्त द्विवेदी, भानसिंह, बीरेन्द्र सिंह सहित कमेटी के सभी पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision