Latest News

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का संकल्प लिया गया।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)16/08/19 उरई(जालौन) जिला दीवानी न्यायालय/आवासीय परिसर में एक दिन में चार सौ से अधिक पौधे रोपकर जिला जज श्री अनिल कुमार गुप्ता ने ‘‘वृहद वृक्षारोपण अभियान‘‘ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ‘‘मानव-जीवन प्रकृति की देन है। प्रकृति और मानव जीवन का परस्पर अटूट सम्बन्ध है। प्रकृति के बिना मानव-जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है। पेड़-पौधों की अन्धाधुन्ध कटान से जहां एक ओर पर्यावरण में असन्तुलन के कारण जलवायु परिवर्तन हुआ है, वहीं दूसरी ओर वायु प्रदूषण और वातावरण में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसका निदान बड़े पैमाने पर पौधरोपण से ही हो सकता है। इसलिये हम सभी का नैतिक दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर वसुन्धरा को हरा-भरा बनायें।

 जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अमृता गुप्ता ने इस अवसर पर पीपल, आम, बेलपत्र, नीम, सागौन, अशोक, आंवला, अमरूद, अनार, हरसिंगार, गुड़हल और गुलाब इत्यादि के 138 पौधे न्यायालय/आवासीय परिसर में लगाये। अपर जिला जज श्री अमित पाल सिंह ने धर्मपत्नी श्रीमती रेनू सिंह तथा नोडल अधिकारी/अपर जिला जज श्री प्रकाश तिवारी ने धर्मपत्नी श्रीमती रीना त्रिपाठी के साथ अपने-अपने आवासों में पौधरोपण किया।

न्यायिक टीम के अन्य सदस्य/न्यायिक अधिकारीगण सर्वश्री उमेश प्रकाश, श्रीमती रीता गुप्ता, अनिल कुमार यादव, श्रीमती निशा सिंह, सुरेशचन्द्र,  गुलाम मुस्तफा,  विजय बहादुर,  सिविल जज पलाश गांगुली, न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्नवराज चक्रवर्ती, स्पेशल जे.एम. राजा यादव ने भी जिला दीवानी न्यायालय/आवासीय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। 

 इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रशान्त कुमार ने बताया कि यह अभियान 17 अगस्त तक निरन्तर वाहय स्थित न्यायालयों सिविल जज जू0डि0 कोंच, कालपी और जालौन में भी चल रहा है। इन स्थानों पर भी सम्बन्धित न्यायिक अधिकारीगण सर्वश्री दानवीर सिंह और संदीप वर्मा की देख-रेख में सघन पौधरोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पूर्व प्रातःकाल 8.00 बजे जिला न्यायाधीश श्री अनिल कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारियों, पैरालीगल वालंटियर्स और सुरक्षाकर्मियों ने  राश्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision