Latest News

बुधवार, 28 अगस्त 2019

डॉक्टर रोगों की पुष्टि करने में असमर्थ,जानलेवा डेंगू की जाँच के लिए सरकारी अस्पताल में एंटीजन जांच की सुविधा नहीं।#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 28/08/19 कानपुर: डेंगू ही है, यह जानने में लग रहे सात दिन, किसी सरकारी अस्पताल में नहीं एंटीजन जांच की सुविध।

कानपुर के हैलट में डेंगू एंटीजन की जांच न होने से डॉक्टरों को रोग की पुष्टि करने में सात दिन लग जा रहे हैं। इस दौरान लक्षणों के आधार पर ही इलाज होता है। डेंगू के अलावा दूसरे वायरल संक्रमण में भी खून में प्लेटलेट्स काउंट कम होने लगते हैं।

जब तक डेंगू की पुष्टि नहीं होती तब तक डॉक्टर प्लेटलेट्स नहीं चढ़वा रहे। जांच में देरी से मरीज की जान को खतरा भी हो सकता है। सरकारी अस्पतालों में सिर्फ हैलट में ही डेंगू एंटी बॉडीज की जांच की सुविधा है।

डेंगू की पुष्टि के लिए दो जांच की जाती हैं। एक जांच एंटीजन की होती है और दूसरी एंटी बॉडीज बनने की। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू संक्रमण के बाद शरीर में एंटी बॉडीज बनने में सात दिन लग जाते हैं। इसी बीच ब्लड सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आती है।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision