Latest News

बुधवार, 28 अगस्त 2019

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाते नगर निगम के अधिकारी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अनुप हजारिया की रिपोर्ट) 28/08/19 कानपुर के संगीत टाकीज के बगल में कूड़ा अड्डा बना हुआ है जिस रोड पर तमाम गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है जिससे राहगीरों को गंदी बदबू के साथ-साथ निकलने और आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें यह परेशानी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा और भी बढ़ती जा रही है क्योंकि खुद ही नगर निगम के अधिकारी नगर निगम की गाड़ी में कूड़ा भरा कर कूड़े अड्डे के पास आगे रोड पर ही गाड़ी से कूड़े को गिरवा देते हैं जिससे वह कूड़ा वाहनों द्वारा पूरे सड़क पर फैल जाता है। और आवारा पशुओं द्वारा और भी गंदगी संगीत टाकीज के आस-पास रोडो पर फैल जाती है जिसके जिम्मेदार नगर निगम व वहां के अधिकारी पूर्ण रूप से है। यह सारी लापरवाही को देखकर अब सवाल यह उठता है कि मोदी सरकार का सपना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन कभी पूरा हो पाएगा या फिर इसी तरह सरकारी कर्मचारी ही इस मिशन की जोरो से धज्जियां उड़ाते रहेंगे और भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की जगह उसे गंदा और रोगग्रस्त बनाते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision