Latest News

बुधवार, 21 अगस्त 2019

पत्नी ने चुइंग़म खाने से किया मना तो पति ने कोर्ट मे ही दिया तलाक।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 21/08/19 उत्तर प्रदेश की लखनऊ जिला दीवानी अदालत में पेशी पर आए युवक ने पत्‍नी के चुइंगम खाने से मना करने पर तीन तलाक दे दिया. ये दंपत्ति कोर्ट में दहेज मामले में पेशी के लिए आए थे. इस दौरान युवक ने अपनी पत्नी को चुइंगम खाने के लिए दी. पत्नी ने कोर्ट में चुइंगम खाने से मना कर दिया.

*पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा*
पत्नी के मना करने से उसका पति काफी आहत हुआ और उसने कोर्ट में ही सबके सामने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. महिला ने वजीरगंज कोतवाली में सोमवार की रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.

वजीरगंज पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष एसबी पांडेय ने बताया कि सिम्मी (पीड़िता) इंदिरानगर के अमराई गांव की रहने वाली है. सिम्मी की शादी 2004 में सैयद राशिद से हुई थी. आरोप है कि निकाह के बाद से ही राशिद पत्‍नी पर दहेज का दबाव बनाता था.

*दहेज प्रताड़ना का चल रहा है मामला*
इंस्पेक्टर पाण्डेय ने बताया कि सिम्मी की तरफ से पति राशिद के खिलाफ तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर राशिद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

सिम्मी का कहना है कि फरवरी में राशिद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था. सोमवार को दीवानी अदालत में वे लोग वकील से मिलने के लिए गए थे. वहां राशिद भी आया हुआ था. इस दौरान वो मुझ पर चुइंगम खाने के लिए जोर डालने लगा लेकिन मैंने मन कर दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision