Latest News

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

चौकी इंचार्ज सुतर खाना आनंद शर्मा ने पढ़ाया नियम कानून का पाठ हटवाया अतिक्रमण



कानपुर/पुलिस इस समय अपनी नकारात्मक छवि को सुधारने में लगी हुई है ताजा मामला उस समय प्रकाश में आया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव के निर्देशन में सुतर खाना चौकी इंचार्ज आनंद शर्मा ने लव लश्कर के साथ घंटा घर  चौराहे से स्टेशन के चार नंबर गेट तक अतिक्रमण हटाया टेंपो पार्किंग स्थल पर अवैध तरीके से खड़े टेंपो टैक्सी को हटवाया इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया ज्यादातर दुकानदारों ने रेलवे स्टेशन गेट के अंदर भागकर दुकानें बचाई लेकिन कुछ देर बाद दुकानें सज गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision