Latest News

शनिवार, 10 अगस्त 2019

हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)10 /08/19  हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, खतरा देख पटाखे फोड़ रोकी गई ट्रेन।

औरैया के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच दिल्ली-हावड़ा अप रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची। अवैध रूप से रेलवे लाइन पार कर रहा एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर फंस गया। इसी बीच एक मालगाड़ी भी आ रही थी। मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

उसी समय मालगाड़ी के पीछे से वंदे भारत एक्सप्रेस भी आ गई। मालगाड़ी के गार्ड ने पटाखे लगाकर पीछे आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रोका जिसके बाद ओएचई बंद कर ट्रैक्टर को ट्रैक से बाहर निकाला गया। ओएचई बंद होने से ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। शुक्रवार देर शाम तकरीबन साढे़ 7 बजे दिल्ली-हावड़ा अप रेलवे ट्रैक पर खंभा संख्या 1112/27 से 1113/27 के बीच अनाधिकृत तौर पर रेलवे लाइन पार कर रहा एक ट्रैक्टर फंस गया।..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision