Latest News

शनिवार, 10 अगस्त 2019

बच्चे चोरी जैसी बात मात्र अफवाह है,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही एसपी।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)10/08/19 बच्चे चोरी जैसी बात मात्र अफवाह है,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसपी

उरई (जालौन) आज कल जनपद में बच्चों को चुराने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जो नितान्त भ्रामक हैं। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।  उपरोक्त बात दूरभाष पर करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने बताया कि आजकल जनपद में सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि जनपद में बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है, वह बच्चों का अपहरण कर ले जाता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह मात्र अफवाह है, इसमें कोई सत्यता नहीं है।

पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने जनपद वासियों से आग्रह किया है कि वह इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें ,तथा अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देकर पुलिस की मदद करें। जनपद की पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision