(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)12/08/19 उरई,( जालौन) चार दिन से फरार हत्या अभियुक्त पुलिस की तत्परता से पंचनद कंजौसा पुल पर उस समय गिरफ्तार कर लिए गए जब वह जनपद की सीमा पार कर इटावा की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे ।रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जायघा में चार दिन पहले मामूली विवाद के चलते बादशाह सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर घायल कर देने से उनकी मृत्यु हो गई थी।
घटना के अभियुक्त चंदन सिंह पुत्र हरदेव सिंह ,पुष्पराज सिंह उर्फ हरदेव सिंह निवासी जायघा घटना के समय से ही जंगल में छिपकर अपने को पुलिस से बचाने का प्रयास करते रहे । आज सुबह पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के दोनों अभियुक्त पंचनद पर कंजौसा का पुल पार करके जनपद जालौन की सीमा से बाहर निकल इटावा की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर सकते हैं ।
सूचना के आधार पर एस एच ओ रामपुरा भगवती प्रसाद मिश्रा, कांस्टेबल सर्वेश कुमार, कांस्टेबल राहुल ,चालक रवि कुमार ने जबरदस्त घेराबंदी कर सुबह लगभग 9:30 बजे उक्त दोनों अभियुक्त भाइयों को कंजौसा में नदी का पुल पार करते समय गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के दौरान दोनों भाईयों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या किए जाने का अपराध कबूल कर घटना में शामिल आलाकत्ल बरामद कराया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें