Latest News

सोमवार, 12 अगस्त 2019

ईदुलजुहा की नमाज़ मे मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी गई।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)12/08/19 उरई (जालौन) पवित्र कुर्बानी का त्यौहार ईदुलजुहा पर मुस्लिम भाइयों ने  नमाज़ अता कर मुल्क में अमनोअमन बनाए रखने की अल्लाह से दुआ मांगी।आज सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर ईदगाह मे पवित्र कुर्बानी के ईदुज्जुहा की नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। 

 इस अवसर पर राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ अधिकारियों ने मुस्लिम भाइयों के गले मिल कर ईदुज्जुहा की मुबारकबाद दी।राजनैतिक दलों के नेताओं मे कांग्रेस के विनोद चतुर्वेदी, किसान यूनियन के बलराम लम्बरदार सहित सपा के नेता मौजूद रहे।अधिकारियों मे जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार, एडीएम पी के सिंह,एएसपी डा.अवधेश सिंह ने सभी को ईदुज्जुहा की मुबारकबाद दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision