Latest News

रविवार, 18 अगस्त 2019

गौशाला निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एसडीएम।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)18/08/19 रुरा मल्लू गौशाला का किया निरीक्षण। उरई (जालौन) उपजिलाधिकारी ने ग्राम रूरा मनु में गौशाला निर्माण का निरीक्षण किया जिसमें कार्य अधूरा होने पर प्रधान और सचिव को कड़ी फटकार लगाई उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य में लापरवाही ना बरतें नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी
  उप जिला अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने गौशाला उन्मूलन के तहत ग्राम रूरा में बन रही गौशाला के निर्माण की गुणवत्ता सहित निरीक्षण किया जिसमें टीन सेट आदि कार्य किया जा चुका था लेकिन अभी तक पशुओं के खाने के लिए उनके स्थान को नहीं बनाया गया था तथा बिजली का कनेक्शन आदि भी नहीं हुआ था इस बात से उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव करण रावत को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गौशाला निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें सरकार की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द गौशाला निर्माण किया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरतें उन्होंने वहां खड़े ग्रामीणों से भी बातचीत की इस पर उन्होंने पता चला कि गांव में अन्ना जानवरों की समस्या अधिक है तथा किसान अपनी फसलों को सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं प्रधान बीमार होने पर मौके पर नहीं मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision