Latest News

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

अन्ना पशुओं से गांव में व्याप्त जन समस्याओं से ग्राम वासियों में फूटा आक्रोश।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)30/08/19 अन्ना पशुओं और गांव में व्याप्त जन समस्याओं से ग्राम बैरई वासियों में फूटा  आक्रोश किया जोल्हुपुर मदारीपुर रोड जाम

 उरई (जालौन) विकासखंड महेवा के अंतर्गत  ग्राम बैरई   मे  अन्ना पशु और प्रधान द्वारा ग्राम विकास की अनदेखी करने पर बैरई गांव के ग्रामीणों का रोष  चरम सीमा पर पहुंच गया और ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोल्हुपुर मदारीपुर संपर्क मार्ग को जाम कर दिया। अन्ना पशुओं को तार बांधकर और लकड़ी के लट्ठे डालकर सड़क मे ही कैद  कर दिया और ग्रामीण खुद सड़क पर बैठ गए । इस जाम से राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा । भारी उमस के बीच राहगीर जाम खुलने का इंतजार करते रहे हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी ने जाम को भयावह स्थिति में पहुंचा दिया ।  पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 1 सितंबर को तय है । सभी अधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। जाम की खबर पाते ही जनपद के अधिकारियों ने ग्राम की समस्याओं को गांव की गली-गली जाकर जांच की। और तुरंत प्रभाव से समस्याओं का निस्तारण किया । 
इस दौरान एसडीएम कालपी भैरपाल सिंह, सीओ  संजय शर्मा, बी• डी• ओ•  लोकनाथ राजपूत , और कोतवाली कालपी इंचार्ज सुधाकर मिश्रा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision