Latest News

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

गढ़मुक्तेश्वर में आज होगा सुषमा स्वराज की अस्थियों का विसर्जन।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 08/08/19 जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की अस्थियों का आज गढ़मुक्तेश्वर में विसर्जन किया जाएगा, सुषमा के परिजन गुरुवार सुबह लोधी श्मशान घाट से अस्थियां जुटाकर गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दें, सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया था, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद बुधवार को सुषमा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

भारतीय राजनीति के लोकप्रिय चेहरों में से एक सुषमा स्वराज ने हमेशा मूल्यों और सिद्धांतों पर बल दिया, वो केवल एक प्रखर वक्ता ही नहीं बल्कि प्रेम और इंसानियत के जरिए चीजों को बदलने की कोशिश करने वाली एक साहसी महिला थीं और इसी वजह से उनके निधन पर विरोधी दलों के नेता भी रो पड़े, सुषमा ने जाते-जाते भी समाज को एक बड़ा संदेश दिया। उनके अंतिम संस्कार की सारी प्रथाएं उनकी इकलौती बेटी बांसुरी कौशल ने निभाई।

आम तौर पर ये प्रथाएं पति या बेटे निभाते हैं लेकिन बांसुरी ने इन संस्कारों को पूरा करके ये बता दिया कि सुषमा स्वराज सिर्फ कहती ही नहीं बल्कि मानती भी थीं कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है, आपको बता दें कि एम्स में मंगलवार रात निधन होने के बाद सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बुधवार को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया था, इसके बाद सुषमा के पार्थिव शरीर को केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल ने भी कंधा दिया था, इसके बाद दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision