Latest News

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

शिक्षक दिवस पर जीआईसी मे शिक्षकों को किया गया सम्मानित#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05 सितंबर 2019 उरई (जालौन)राजकीय इंटर कॉलेज उरई के सभागार में शिक्षक दिवस पर  इंटरनेशनल एजुकेशन आइकान अवार्ड से सम्मानित हुये जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल जी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेश शाही जी एवं राजकीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मुन्नीलाल वर्मा जी ने जिलाविद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल जी का सम्मान किया एवं  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेश शाही जी को राजकुमार तिवारी जी ने सम्मान दिया,


साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक जी ने  शिक्षक दिवस पर इस वर्ष राजकीय विद्यालयों से सेवानिवृत हुए सात शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया  जिसमें सुश्री अर्चना त्रिपाठी प्रधानाध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कालेज छौंक श्री अमर सिंह निरंजन प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल जमरोही खुर्द ,श्री राम प्रकाश सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज मुसमरिया, श्रीमती विमला दुबे सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई ,कु0भावना देव स्थली सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोहन, इत्यादि लोगों को मौके पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में श्री भागवत पटेल (जिला विद्यालय निरीक्षक) विशिष्ठ अथिति श्री राजेश शाही (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी)जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नीलाल वर्मा प्रिंसिपल राजकीय इंटर कॉलेज उरई के द्वारा की गयी  , सम्मान समारोह के उपरांत स्टेट बैंक के मैनेजर के द्वारा विद्यालय परिसर में 30 फल दार वृक्ष रोपित किये गए ।कार्यक्रम में पुरुषोत्तम कुशवाहा, कुलदीप गुप्ता ,सुखदेव सिंह चौहान , श्याम सुंदर निरंजन ,प्रदीप त्रिपाठी ,कालीदीन ,कृष्ण गोपाल, राजेन्द्र सिंह, रामप्रकाश प्रजापति, अनिरुद्ध , कुलदीप श्रीवास्तव , रजनीश , शिवकुमार प्रजापति ,रईस, ज्ञानेश गुप्ता,सहित जिले के समस्त राजकीय कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन रमेश बाबू प्रजापति के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision