Latest News

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

पुलिस के हत्थे चढ़े चार अंतर्राज्यीय चोर,चोरी का माल भी बरामद#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)10/09/19रात में पेट्रोल पंपों से चोरी करते थे पेट्रोल डीजल।

उरई (जालौन)  जनपद पुलिस स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने एक ऐसे चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया जो रात का फायदा उठाकर पेट्रोल पंपों से डीजल व पेट्रोल चोरी करते थे और सबसे बड़ी बात यह रही कि यह चोरों का गिरोहों अंतरराज्यीय है प्रसनजीत सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी पूँछ बवाई रोड  जनपद झांसी की लिखित तहरीर पर थाना एट मु0 अ0सं0 227/19 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के द्वारा भारत पेट्रोल पंप में किसे यंत्र से 4780 लीटर डीजल चोरी करने के संबंध में पंजीकृत कराया था जिसमें पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ सतीश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष एट स्वाट टीम सर्विलांस टीम को लगाया था।टीमों को सफलता तब मिली जब उन्होंने मुखबिर की सटीक सूचना पर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

वहीं पुलिस की पूछताछ में पता चला कि चारों चोर पेट्रोल पंपों से डीजल पेट्रोल चोरी करते जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार  ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में तीन चोर बेगराज पथ कालीचरण निवासी ग्राम बेलखेड़ा  , रामदीन पुत्र नाना कुलाल बढ़ाई निवासी ग्राम बरखेड़ा  , ओमप्रकाश लाला राम सक्सेना पुत्र पूरन लाल निवासी अमराख थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत तथा चौथा चोर भोला पुत्र बदन यादव निवासी ग्राम अरसेना थाना सिकन्दरा जनपद आगरा है जिनके पास से एक तमंचा 315 बोर एक तमंचा 12 बोर एक अधिया 315 बोर एक कारतूस 315 बोर एक डीजल निकालने वाला पंप दो कारतूस 12 बोर 52 सो रुपए 23 कैन में 50- 50 लीटर डीजल एक प्लास्टिक पाइप लंबाई करीब 65  फीट बरामद हुआ जो दूसरे राज्य के हैं और अलग अलग राज्य में चोरी करते हैं इनका अपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है भोला के ऊपर दो मुकदमे थाना सिकंदराबाद जनपद आगरा रामदेव पुत्र ननकूलाल के ऊपर 7 मुकदमे अलग-अलग जिलों में बेगराज पुत्र कालीचरण के ऊपर दो मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

  पुलिस अधीक्षक जी ने कहा कि अभी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया और गिरोहों में कई लोग शामिल हो सकते जिनकी तलाश की जा रही  उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं पूछताछ में उक्त ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली मध्य प्रदेश बिहार आदि राज्यों में घूम फिर कर अकेले एकांत में पेट्रोल टंकी को पहले चिन्हित कर लेते फिर बाद में इसकी रूपरेखा बनाकर पेट्रोल पंप से तेल चोरी करते इस कार्य के लिए प्रमुख रूप से हमारा साथी रिजवान पुत्र मोहम्मद इस्लामुद्दीन हमारा साथ देता ट्रक नंबर यूपी 21 एन 3956 से चोरी की ओर डीजल कैनो को ले जाकर इधर-उधर सप्लाई भी करता लेकिन आज आप लोगों ने हमें पकड़ लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार स्वाट टीम उपनिरीक्षक गणेश प्रसाद मिश्रा थाना एक उपनिरीक्षक उपकरण वर्मा कॉन्स्टेबल गौरव बाजपाई सर्विलांस सेल सेल कॉन्स्टेबल मनोज कुमार स्वाट टीम कांस्टेबल रवि कुमार कांस्टेबल सोहित कुमार कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।


पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि उनका मुखिया रिजवान है रिजवान ही पूरी प्लानिंग करता था और हम लोगों के उसके अनुसार बताए गए एक रथ होकर संयुक्त रूप से पेट्रोल पंप से डीजल चोरी करते थे और हम लोगों ने हाइवे पर परंतु राम होटल के सामने बने पेट्रोल पंप के टैंक से डीजल चोरी करके यहां रख दिया था और इधर-उधर उसकी निगरानी कर रहे थे लेकिन अचानक पुलिस की सरगर्मी बढ़ने पर हम लोग समय व्यतीत कर रहे थे आज रिजवान अपने डीसीएम ट्रक को लाकर कैनो को लाने जा रहा था उसी दौरान अचानक पुलिस आने की आहट पर पुलिस की जानकारी होने के कारण रिजवान ट्रक में लदे 4 कैंडीडे से भरे हुए लेकर भाग गए लेकिन हम लोग गिरफ्तार हो गए।


वहीं चोरों ने पूछताछ में बताया कि वह पहले कई राज्यों में पेट्रोल पंप से चोरी कर चुके हैं अपने मुखिया रिजवान की प्लानिंग के अनुसार पीड़ित होकर पेट्रोल पंप पर चोरी करते थे पहले जो पेट्रोल पंप में चोरी करना है उसमें पाइप डालकर डीजल टैंक से दूर बैठकर डीजल पंप से डीजल खींचकर के कैनो  मैं भर लिया करते थे डीजल निकालने के लिए  डीजल निकालने वाला पंप का प्रयोग करते थे रिजवान की डीसीएम या ट्रक से कैनो को इधर-उधर भेज दिया करते थे और वही पेट्रोल पंप से चोरी करते थे जो कहीं एकांत में बने होते थे और चोरी भी रात में ही करते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम की पुलिस अधीक्षक ने काफी तारीफ की और इनाम देने की बात कही वही  पेट्रोल एसोसिएशन के सदस्य प्रदीप सेठ ने भी काफी तारीफ की और उन्हें उनका सम्मान करने की बात कही और पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक का पुष्प दिए व थाना अध्यक्ष को माला पहनाकर बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और कहा कि आज व्यापार मंडल व पेट्रोलियम एसोसिएशन आपका बहुत  तहे दिल से स्वागत करता है कि आप लोगों ने एक बहुत ही बड़े चोरों के गिरोहों को गिरफ्तार किया पहले भी कई गिरोह गिरफ्तार हुए लेकिन यह  बड़ा गिरोह है जो दूसरे राज्यों में भी चोरी करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision