Latest News

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

मांगो को लेकर वकीलों का ज्ञापन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह की रिपोर्ट) 06/09/19 कानपुर। जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करो- लागू करो, अधिवक्ता कल्याण निधि दस लाख करो- दस लाख करो , युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन राशि लागू करो-लागू करो आदि नारे लगाते हुये अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर हुई सभा मे बोलते हुए पूर्व महामन्त्री बार एसो० व पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसो० अविनाश बाजपेयी ने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रहरी है और समाज के बहुमुखी विकास में प्रमुख भूमिका निभाता है किंतु सामाजिक सुरक्षा के नाम पर अधिवक्ताओं को प्रदेश सरकार से कुछ नहीं मिला है।


 अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र सार्थक कदम उठाए जाने चाहिए ।कार्यक्रम संयोजक पं० रवींद्र शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता से लेकर आज के विकसित भारत में सर्वाधिक योगदान अधिवक्ताओं का है किन्तु अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा नगण्य है अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए हम योगी सरकार से मांग करते हैं। युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत 30 वर्ष तक पंजीकृत होने वाले अधिवक्ता को लाभ मिले। ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से पं०रवींद्रशर्मा , एस०के०सचान, फिरोज आलम, जयंत जायसवाल, चंद्र कांत शुक्ला, मो०तौहीद, शुशील शुक्ल, हेमन्त तिवारी,शेष कुमार बाजपेयी, सिकन्दर आलम, विनोद मिश्रा,संजीव कनोजिया, अरुण भदौरिया,सतेंद्र यादव, आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision