Latest News

रविवार, 1 सितंबर 2019

C.M के कड़े निर्देश त्योहारों के चलते किसी भी तरह की ना बरती जाए लापरवाही#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 01/09/19 त्योहारों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को दिए कड़े निर्देश,बोले किसी भी तरह की ना बरती जाए लापरवाही

सीएम योगी ने प्रदेश में धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मोहर्रम का त्यौहार नजदीक है। इसके मद्देनजर ताजियों को सड़क पर न रखने का बेहद अहम आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने को कहा गया है किसी भी ऐसे आयोजन के दौरान डीजे व असलहों से जुड़े नियम कानून की धज्जियां ना उड़ने पाए।

यह समय त्योहारों का है। हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मो के कुछ अहम त्योहार नजदीक हैं। इसमें मोहर्रम, गणेश चतुर्थी और अनंत चतुर्थी जैसे धार्मिक आयोजन शामिल हैं। सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक ताजियों को परिसरों में रखा जाएगा। इन्हें सड़क पर किसी भी सूरत में नही रखा जाएगा।

सीएम योगी ने ताजियों की ऊंचाई भी निर्धारित करने के लिए कहा है ताकि बिजली के तारों और पेड़ों से उनका टकराव न होने पाए। इस मकसद से प्रशासन आयोजकों से बातचीत भी करेगा। सीएम योगी ने अवैध असलहों पर भी कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने अवैध असलहे रखने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई के साथ ही ऐसी दुकानों का भी लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision