Latest News

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

महात्मा गांधी प्रतिमा खंडित करने वाले शीघ्र गिरफ्तार हों,"अनुज मिश्र"#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 17/09/19 उरई (जालौन)भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.बी श्री निवासन के निर्देश पर जनपद जालौन के युवा कांग्रेसजनों ने अभी हाल ही में श्री गांधी इंटर कॉलेज में गांधी प्रतिमा जो कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा खंडित कर तोड़ दी गई थी उसके संदर्भ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनुज मिश्रा के आतिथ्य में माहिल तालाब गांधी प्रतिमा के नीचे उपवास किया तथा उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अमित पांडे ने कहा की हमारी मांग है कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को खंडित करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जो कि राष्ट्रपिता और हिंदुस्तान के लिए अपमानजनक है शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार कर जिला प्रशासन नई गांधीजी की प्रतिमा लगवाएं।

इसी संदर्भ में युवा कांग्रेस उरई विधानसभा अध्यक्ष श्री संतोष चौहान दाऊ एवं कालपी विधानसभा अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी जिला महासचिव डॉ हेमंत रिछारिया इस घटना की निंदा करते हुए उपवास स्थल पर एकत्र होकर दोषी अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की एवं देशद्रोह का मुकदमा चलाने की भी मांग की युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ 

"रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान" 

राम धुन को गाकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया उपवास करने वालों में प्रमुख रूप से सद्दाम खान कादरी पूर्व शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेसी अरविंद त्रिपाठी वरिष्ठ नेता दीपांशु समाधिया प्रिंस त्रिपाठी लल्लू भैया उमरे शिवम चतुर्वेदी सागर गुप्ता रामेंद्र राठौर प्रदीप राठौर मयंक पाठक राम सिंह चौहान सागर भरद्वाज अनुज विश्वकर्मा महेंद्र पाल शुभम द्विवेदी हिमांशु पांडे सुमित पांडे सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा प्रशासन को आगाह किया 2 अक्टूबर के पहले अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर नई प्रतिमा लगवाई जाए ऐसी स्थिति में युवा कांग्रेस जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision