Latest News

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

नगर-निगम की लापरवाही ,शहर वासियों पर आफत,दूकानदार सड़कों पर#Public Statement


(पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट) 20/09/19 लुधियाना: भारी बरसात को लेकर शहर के कई क्षेत्रों में बरसाती पानी के कहर मचाने से नगर निगम की लापरवाही सामने आईं इस को लेकर घण्टा घर चोक के नजदीक बत्रा कम्प्लेक्स में बरसाती पानी भरने से दुकानदारों का लाखो का नुकसान हो गया जिसको लेकर दुकानदारों ने रोड़ जाम कर नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर  मुर्दाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर घण्टा घर रोड शॉपकीपर प्रधान बिटटू गुम्बर ने कहा कि नगर निगम की और बरसाती पानी के निकासी को लेकर कोई इंतजाम न होने के कारण दुकानदारों का नुकसान हो रहा है।

नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बावजूद निगम अधिकारियों के कानों पर जूं नही रेंगी इसलिये मजबूरी में आज धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ा है इसको लेकर कुमार गारमेंट्स के मालिक कुमार ने बताया कि सड़क पर बरसाती पानी भरने से जब कोई वाहन सड़क से निकलता है तो सारा पानी मार्किट के अंदर घुस जाता है ।जिससे आज उनका लाखो का नुकसान हो गया है।

 इसी तरह सन्नी ईलक्ट्रॉनिक्स के मालिक ने बताया कि उन्होंने ने बीते कल दुकान में समान मंगवाया था वो आज बरसाती पानी के कारण सारा सामान खराब हो गया दुकानदारो द्वारा धरना प्रदर्शन के कारण रोड जाम होने पर पुलिस प्रशाशन ने दुकानदारो को समझाने के बावजूद जाम न खुलने पर विधायक सुरिंदर डावर व मेयर बलकार सिंह संधू ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारो को अश्वशन दिया कि उनकी जो बरसाती पानी को लेकर समस्या है उसका हल निकाला जाएगा तब दुकानदारो ने धरना उठाया उस दौरान बिटटू गुम्बर,कमल शर्मा, कुमार गुम्बर,प्रिंस  कुमार,वरुण मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision