(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/09/19 भारतीय क्रिकेटरों को दीवाली से पहले बीसीसीआई से तोहफा मिला है। खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता अब दुगुना हो गया है। बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति ने विदेशी दौरों के लिए मिलने वाले डेली अलाउंस को दुगुना कर दिया है। इसके तहत अब से विदेशी दौरे पर जाने पर एक खिलाड़ी को रोजाना के 250 डॉलर मिलेंगे। अभी तक यह रकम 125 डॉलर प्रति दिन थी। साथ ही घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भी दैनिक भत्ता बढ़ा दिया गया है।
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, नई दिल्ली में बैठक के दौरान दैनिक भत्ते पर फैसला किया गया। अभी तक भारत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए खिलाड़ियों को 100 डॉलर के बराबर रुपये मिलते थे। लेकिन अमेरिकी डॉलर की हर रोज बदलती कीमत के चलते दैनिक भत्ता तय करने का फैसला लिया गया है और अब इसका डॉलर की कीमत से कोई संबंध नहीं होगा। अब भारतीय क्रिकेटरों को घरेलू सीरीज के लिए रोजाना के 7500 रुपये मिलेंगे।
भारतीय क्रिकेटरों का दैनिक भत्ता उनकी यात्रा, रहने की व्यवस्था और कपड़ों की धुलाई से अलग है। यात्रा, रहने की व्यवस्था और कपड़ों की धुलाई का काम भी बीसीसीआई के जिम्मे हैं। दैनिक भत्ते बढ़ने का लाभ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को भी होगा। प्रशासकों की समिति ने चयनकर्ताओं का भी दैनिक भत्ता बढ़ा दिया है।
उन्हें घरेलू सीरीज में अब तक रोजाना के साढ़े 3 हजार रुपये मिलते थे जिसके दुगुना कर दिया गया है। उन्हें अब रोज के साढ़े 7 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं विदेशी दौरों पर चयनकर्ताओं को पहले से ही रोजाना के 250 डॉलर मिलते थे। महिला क्रिकेटरों को भी इस अनुपात में फायदा मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें