Latest News

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

अयोध्या केस :हिन्दू पक्षकारों की दलील- मोर और कमल के निशान मस्जिद में नहीं होता#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 03/09/19 अयोध्या (Ayodhya) के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के मामले (Ram Janmabhoomi Babri Masjid Land Dispute) में 17वें दिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मुस्लिम पक्षकारों की ओर से बहस की शुरुआत करते हुए वकील राजीव धवन (Rajiv Dhawan) ने कहा कि वो चार अलग-अलग पहलुओं पर बात करेंगे. उसके बाद मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से जफरयाब जिलानी और मीनाक्षी अरोड़ा बहस करेंगे. जिलानी हाईकोर्ट के फैसले पर बात करेंगे जबकि मीनाक्षी एएसआई की रिपोर्ट पर बात करेंगे.

बहस में धवन ने हिन्दू पक्षकारों की तरफ से पेश की गई दलील का जवाब देने की भी कोशिश की. हिन्दू पक्षकारों कि तरफ से कहा गया कि मस्जिद का जो ढांचा था, वहां मोर और कमल के फूल के निशान बने थे और ऐसा किसी मस्जिद में नहीं होता. इस पर धवन ने कहा कि इससे ये साबित नहीं होता कि वहां मंदिर था. कई ऐसे आर्किटेक्चर है जहां इस तरह की कलाकारी मुगल काल में की गई है....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision