Latest News

सोमवार, 9 सितंबर 2019

बुढवा मंगल व मोहर्रम पर्वो को लेकर प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 09/09/19 उरई(जालौन) बुढवा मंगल व मोहर्रम के पर्वो को लेकर प्रशासन ने रूट का डायवर्जन कर दिया है। इसी के साथ वैरियर प्वाइंट भी चिन्हित किए है। इसकी जानकारी सीओं ने दी है।पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि छ: बैरियर प्वाइंट चिन्हित किए गए है। जिसमें बैरियर पहला राजपाल रिसोर्ट व रजिस्टरी आफिस नियाज कारपेंटर, दूसरा रामकुुंड के पास, तीसरा कोंच बस स्टैंड के पास, चौथा मामा भांजा तिराहा पर, पांचवा घनश्याम अनुरागी पूर्व सांसद के घर के पास, छठवा बैरियर जालौन रोड पर पुलिस आफिस गेट/विकास भवन के पास लगाया जायेंगा।

 वहीं रूट डायवर्जन ठडेश्वरी मेला को जाने हेतु जिला परिषद से पीछे होते हुए जालौन चौराहा, जायसवाल क्लासिक, कोंच बस स्टैंड, मेला क्षेत्र तक पहुंचने का रास्ता होगा। जिला परिषद से अंबेडकर चौराहा, मच्छर चौराहा, घंटाघर, पीली कोठी होते हुए कोंच बस स्टैंड मेला क्षेत्र तक पहुंचने का रास्ता होगा। 10 सितंबर को रूट डायबर्जन के तहत राज्य परिवहन निगम/प्राइवेट वाहन राजपाल रिसोर्ट तक ही जायेंगीं। परिवहन निगम की बसें कालपी बस स्टैंड व प्राइवेट साधन इकलासपुरा तिराहा, चुर्खी तिराहा, जालौन चौराहा, जायसवाल क्लासिक, कोंच स्टैंड होते हुए जायेंगें। उन्होने कहा कि बैरियर से केवल पैदल भ्रमण अनुमन्य होगा और अपरिहार्य स्थिति में वाहन अनुमान्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision