Latest News

रविवार, 6 अक्तूबर 2019

आटा इटौरा मार्ग बना मौत का मार्ग,देखिए क्यो?#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/10/19 आटा इटौरा मार्ग बना मौत का मार्ग, मार्ग पर आएदिन हो रही मौतों से जनता मे गुस्सा।

  उरई।जालौन। आटा इटौरा मार्ग की अब मौत वाले मार्ग रुप मे पहचान बन चुकी है।पिछले दो दिनों में दुर्घटना में दो मौतों के होने से जनता मे उबाल दिखाई दिया।जनता ने अपने गुस्से को लेकर आटा इटौरा जाम कर दिया।गुस्साए ग्रामीणों को बमुशक्कत पुलिस ने शांत किया।

आटा इटौरा रोड पर आज पिपरायाँ के पास एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक मे टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गजराज पुत्र लल्लू राम पाल निवासी खोड़न थाना सिरसाकलार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल गजराज ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि गजराज अपनी ससुराल अमीसा से वापिस अपने गांव के लिए जा रहा था।

इसी प्रकार गत 4 अक्टूबर की रात 8 बजे के लगभग इसी रोड पर ग्राम अकबरपुर इटौरा निवासी 15 वर्षीय अंकित की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अंकित अपने पिता की इकलौती संतान थी।
  
इस आटा इटौरा रोड पर आयेदिन हो रही इन दुर्घटनाओं को लेकर आज ग्रामीणों ने इटौरा रोड पर जाम लगा कर अपने गुस्से का इजहार किया। बताया जाता है कि उक्त रोड की चौड़ाई इतनी कम है कि ट्रैक्टर या अन्य बड़े वाहन के बाद बाइक का निकलना भी कठिन है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision