Latest News

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

अंतरराज्यीय बस स्टॉप कानपुर में टला बड़ा हादसा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) कानपुर 4 अक्टूबर कानपुर झकरकट्टी बस स्टॉप पर आर एम की लापरवाही आई सामने कानपुर बस स्टॉप पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से रोज हादसा टला करता है आज सैकड़ों यात्रियों की जान की शामत आ जाती  हैंं लेकिन ऊपर वाले की मेहरबानी से और बस खाली होने की वजह  से सैकड़ों यात्रियों की जान बची आए दिन पेपर में निकला है गड्ढों की वजह से लेकिन आर एम ए आर एम की नजर इन गड्ढों में नहीं जाती आज रात्रि 12:00 बजे एक बस लोहिया ग्रामीण सेवा परिवहन निगम कि बस उस गड्ढे में आधी घुस गई जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टला।

आर एम ए , एआरएम अवैध वेंडरों की मोटी कमाई के आगे बस स्टॉप की सुरक्षा पर ध्यान नहीं जाता बस स्टॉप परिषद के अंदर अवैध दुकानें अवैध बैंडर सक्रिय रहते हैं जिनकी वजह से आए दिन हादसे हुआ करते हैं लूट ,टप्पे बाजी जहर खुरानी यह तो बस स्टॉप पर रोज का काम है शहर के प्रशासन डीएम एसडीएम भी ध्यान नहीं देते कमिश्नर साहब ने औचक निरीक्षण किया था जिनमें गड्ढों को देखकर बस स्टॉप प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई थी लेकिन कमिश्नर साहब के जाते ही रवैया जस का तस देखने को मिला।अवैध वेंडर सक्रिय हैं दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं है एक लाइसेंस में चार चार दुकानें चला करती है जिनकी वजह से बस स्टॉप प्रशासन अपने कार्य क्षेत्र पर ध्यान नहीं देते उच्च अधिकारियों से निवेदन है कृपया पब्लिक की जान से खिलवाड़ ना होने दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision