Latest News

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

चोरों की आहट सुन ग्रामीणों ने इलाका घेरा,खड़ी फसल में छिपकर चोर लापता#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 22/10/19 उरई। जालौन । चोरों की आहट सुनकर ग्रामीणों ने लामबंद होकर उन्हें खेतों में घेर कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन खड़ी फसल में छुप कर चोर ग्रामीणों को चकमा देकर लापता हो गए।रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम लिडऊपुर में बीते कई दिनों से अज्ञात भैंस चोरों की आमद तरफ से ग्रामीणों में दहशत है। गत दिवस अजीत सिंह भदोरिया की भैंसों के पास दो अज्ञात व्यक्ति देखे गए जिसमें एक व्यक्ति भैंस खोलने का प्रयास कर रहा था लेकिन चोरों की आहट से किसी के द्वारा टोक देने पर वह दोनों भाग गए उसी दिन से ग्रामीण सजग रहने लगे । आज मंगलवार की बीती रात लगभग 9 बजे दो अज्ञात व्यक्ति पप्पू सेंगर पूर्व प्रधान के घर के पीछे चोरी की नियत से छिपे होने की सूचना जैसे ही गांव में फैली तो ग्राम लिडऊपुर एवं लिटावली के निवासी हाथ में लाठी डंडा लेकर चोरों को घेरने के लिए फैल गए। सूचना पाकर जगम्मनपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश गिरी, कांस्टेबल विनय सिंह चौहान एवं डायल हंड्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई । ग्रामीणों ने पुलिस के साथ पूरा इलाका घेर दिया लेकिन बदमाश खेतों में खड़ी बाजरा की फसल में छुपते हुए लापता हो गए ।चोरों को खोजने की कवायद लगभग 3 घंटे चली आखिर असफलता मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision