Latest News

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

कालपी मे घर-घर डोर टू डोर उठाया जायेगा कचरा#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 04/10/19पालिका ने कर्मचारियों को वितरित किये 28 रिक्शे

उरई (जालौन) स्वच्छ एवं साफ नगर के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा नया अभियान चलाया जाएगा।इसी को मद्देनजर रखकर पालिका प्रशासन के द्वारा 28 सफाई कर्मचारियों को डब्बा बंद रिक्शों का वितरण कराया गया है। अब घरों से रिक्शों के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद के अध्यक्षा बैकुंठी देवी, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे के द्वारा 28 रिक्शे तैयार कराये हैं। रिक्शों में हरे एवं नीले डब्बे स्थापित कराये गये। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि हरे डिब्बे में गीला तथा नीले डब्बे सूखा कचड़ा  घर-घर रिक्शे के माध्यम से एकत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम कराये जा रहे हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, एकाउंटेट हरभूषण सिंह चौहान, सभासद इमरान अंसारी, दिलीप पाठक, हाशिम अली, सुनील गुप्ता, अतुल सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision