Latest News

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी इकाई का झांसी की घटना पर फूटा आक्रोश#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)17/10/19 उरई।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी इकाई द्वारा गत दिनों झांसी के सीपरी बाजार में उदैनिया परिवार के चार सदस्यों की हुई नृशंस हत्या व पुलिस की संदिग्ध भूमिका के विरोध में एक ज्ञापन महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा कालपी राम करन दास जी महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद विप्र समाज के लोगों की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार कालपी शशिविन्द द्विवेदी को सौंपा गया।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी के अध्यक्ष राजू पाठक व लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी के महामण्डलेश्वर राम करन दास जी महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोगों ने झांसी पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उ०प्र० को संबोधित द्वारा तहसीलदार कालपी शशिविन्द द्विवेदी को सौंपते हुए अवगत कराया कि विगत 15 अक्टूबर 2019 को झांसी के सीपरी बाजार में विप्र समाज के जगदीश उदैनिया की परिवार के 4 अन्य व्यक्तियों की अज्ञात लोगों द्वारा नृशंस हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई है। जिसमें पुलिस की भूमिका गैर मानवीय एवं संदिग्ध है। 

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी इकाई उक्त कृत्य की घोर निन्दा करती है तथा मांग करती है।कि उक्त घटना का शीध्र खुलासा करके अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाये तथा लापरवाही बरतने वाली पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाये एवं मृतक परिजनों के आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाये। इसके अलावा शेष परिवार की जानमाल की सुरक्षा की जाये।आप से अपेक्षा है कि हमारी मांग पर विचार करके शासन को निर्देशित करने की कृपा करें।महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी राम करन दास जी महाराज ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहाकि जिस प्रकार से ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हो रहा है।

 सरकार इसमें अंकुश लगाये नहीं तो प्रदेश और देश में परिणाम बहुत घातक होंगे। वही कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने झांसी की घटना की निंदा करते हुए मांग की शासन इस नृशंस हत्या काण्ड का शीध्र खुलासा करें। वही ब्राह्मण महासभा कालपी के अध्यक्ष राजू पाठक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि झांसी की घटना में पुलिस का रवैया संदिग्ध है।इसकी जांच हो तथा पीड़ित परिवार को न्याय मिले। अन्यथा ब्राह्मण समाज आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


इस दौरान महामण्डलेश्वर राम करन दास जी महाराज के अलावा राजू पाठक नगर अध्यक्ष,बृज गोपाल द्विवेदी,मनोज चतुर्वेदी,राम कुमार तिवारी एड०,अमित तिवारी अध्यक्ष परशुराम सेना,रवि तिवारी एड०,लल्लन पाण्डेय, हरिश्चंद्र दीक्षित, अवधेश बाजपेई, अखिल जैतली, नीलाभ शुक्ला,दीपक शर्मा, अरविन्द शुक्ला,शरद शुक्ला, दीपू तिवारी,शिवांग शुक्ला, कन्हैया मिश्रा,सज्जन महाराज, शैलेन्द्र दीक्षित, गोविन्द नाथ तिवारी, ओम नारायण त्रिपाठी, जीतू तिवारी, राजेश द्विवेदी पूर्व सभासद,कल्लू शुक्ला पूर्व सभासद,बट्टू महाराज,राम भूषण तिवारी,पुत्तन द्विवेदी,विजय तिवारी,रामदास तिवारी,अक्षय द्विवेदी, गिरीश बाजपेई,काजू मिश्रा, अंशुल महाराज,भालेन्द्र दीक्षित,हर्षित त्रिपाठी, रिंकू शुक्ला, सोहिल शर्मा,सन्दीप चन्सौलिया,हरीओम, अभिषेक द्विवेदी,नवीन नगाइच, कुलदीप पाण्डेय, राकेश तिवारी, नीरज कुमार द्विवेदी,दीपक गोस्वामी,मनोज पाठक,अशोक कुमार बाजपेई,छोटू तिवारी, शिवदत्त मोनस,अतिन शर्मा,आर्दश मिश्रा,विनायक शुक्ला, अखिलेश अवस्थी,विनय शुक्ला,राज कुमार दुबे,अनूप कुमार पाण्डेय, विपिन बाजपेई,उमाकान्त तिवारी,अश्वनी मोहन शुक्ला, रोहणी शर्मा, संजीव नगाइज आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision