Latest News

शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

बच्चों ने अपने हाथ से बने दिये को लेकर जिला मुख्यालय पर किया दीपदान#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 26/10/19 दीपावली के दिन गाँव गावँ में बच्चे जलाएंगे - एक दिया अशिक्षा के ख़िलाफ़

 उरई ।: जिले में शांति व भाई चारे,प्रेम ( ज्योति से ज्योति जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो) का पैगाम देने के व अशिक्षा रूपी अंधेरे को मिटाने के  लिए बिभिन्न गावँ से चलकर आये बच्चों ने दीपदान किया। जिले में सामाजिक संगठन - बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व सहयोगी संस्थाओं के प्रयास से विभिन्न गावँ में संचालित - सामुदायिक शिक्षा केन्द्र ( जय भीम एजुकेशन सेंटर ) जहाँ पर विभिन्न जाति, समुदाय के ड्रॉपआउट बच्चों को पढ़ाते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, उन्ही केंद्र में पढ़ने बाले बच्चों ने अपने हाथ से दिये बनाकर बच्चों को पहले अपने गावँ में घर घर जाकर, कॉलेज/स्कूल में जाकर व आज जिला मुख्यालय विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों को दीपदान करते हुऐ ज्योति से ज्योति जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो का संदेश दिया।

विभिन्न गावँ से आये बच्चों ख़ुशी, रितिक,राज,कृष्णा, व सेंटर के टीचर्स प्रीति बौद्ध, कल्पना सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता रिहान मंसूरी के साथ जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SP) डॉ. सतीश कुमार ,पुष्पेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी(CDO) समेत बिभिन्न अधिकारियों को उनके कार्यालय में जाकर दीपदान किया,ओर पूरे जिले को एक नया संदेश दिया। *हिलाल वेलफेयर सोसाइटी* की संस्थापिका - रिहाना मंसूरी ने बताया कि ये दिया हमारे सभी बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से बनाये है,जिसे सभी को दिये है और दीपावली के दिन सभी बच्चे अपने अपने गावँ के सामुहिक रूप से *दीपदानोत्सव* करेंगे,ओर गावँ गावँ से - *एक दिया अशिक्षा के ख़िलाफ़,* जलाकर संदेश देंगे।

विभिन्न गावँ में संचालित सामुदायिक शिक्षा केन्द्र(जय भीम एजुकेशन सेंटर) के बारे में जानकारी देते हुये बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच-बहुजन फाउंडेशन के संयोजक/ संस्थापक - कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि जिले के विभिन्न गावँ में समुदाय के साथ मिलकर इन केंद्रों की शुरुआत की गई है,इन केंद्र में गावँ के विभिन्न जाति समुदाय के ड्रॉपआउट बच्चों को इस केंद्र से जोड़कर पढ़ाने का काम किया व सभी को स्कूली शिक्षा से जोड़ा है जो आज प्रतिदिन स्कूल जाते है व केंद्र पर भी 2 घंटे पढ़ने जाते है जहां उन्हें गावँ के ही वोलेंटियर दुवारा स्कूली शिक्षा व संवैधानिक जानकारी दी जाती है,जिले में अभी महेवा,कदौरा विकास खंड के 25 गावँ में ये केंद्र संचालित है जहां पर 1100 से अधिक बच्चे पढ़ते है, इस बार दीपावली के अवसर पर बच्चों ने अपने हाथों से दिये बनाये है।

 जिसे अपने गावँ में घर घर जाकर व जिला मुख्यालय पर बिभिन्न ऑफिस एवं अधिकारियों से मिलकर दीपदान किया, दीपावली के दिन गावँ गावँ में सामूहिक रूप से दीपदानोत्सव कार्यक्रम करेंगे व घर घर से *एक दिया अशिक्षा के ख़िलाफ़* जलाकर संदेश दिया जायेगा, हम सबकी कोशिश है कि गावँ गावँ से अशिक्षा रूपी अंधेरे को खत्म किया जाये व *ज्योति से ज्योति जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो* का पैगाम देते हुये संकल्प लें की प्रत्येक घर से अशिक्षा रूपी अंधेरा भागे व शिक्षा रूपी उजाला हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision