Latest News

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

राम मंदिर फैसले को लेकर कलेक्टर गंज सीओ श्वेता यादव ने की आपातकालीन बैठक#Public Statement


(प्रदीप वर्मा की रिपोर्ट) कानपुर 31 अक्टूबर 2019 अयोध्या राम मंदिर फैसले को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर गंज सीओ श्वेता यादव ने S10 के सदस्यों के साथ की आपातकालीन बैठक।

आज शाम 4 बजे सीओ कलेक्टरगंज स्वेता यादव ने S10 के सभी सदस्यों के साथ थाना हरबंश मोहाल में बैठक की और बताया कि आने वाले समय में अयोध्या राम मंदिर का फैसला आने वाला है और S10 के सदस्यों को संबोधित करते हुए दिशा-निर्देश भी दिए कहा कि अगर कोई व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की नारेबाजी नहीं करेगा कोई किसी भी प्रकार का किसी को भी कमेंट नहीं करेगा S10 के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रं की निगरानी करेगा अगर कोई मामला होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना देगा। व सोशल मीडिया पर कोई भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी व आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालेगा। 

धारा 144 लागू है कोई पांच व्यक्ति एक साथ खड़ा नहीं होगा यदि दिशा-निर्देश में अगर कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी और बताया कि हमारे कार्य क्षेत्र में जितने भी बड़े मंदिर मस्जिद आते हैं वहां वहां S10 के सदस्य निगरानी करेंगे हमारे कार्य क्षेत्र में दो चौराहा घंटाघर चौराहा और नरौना चौराहा अति व्यस्त चौराहे हैं जिसकी जिम्मेदारी हमें सौंपी गई है उस चौराहों पर S10 के सदस्य पुलिस प्रशासन का साथ देंगे आए दिन चौराहों में जाम की स्थिति बन जाती है तो S10 के सदस्यों की मदद से जाम खुलवाया जाएगा। इस मौके पर सीओ कलेक्टर गंज स्वेता यादव थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी उप निरीक्षक आनंद शर्मा एल आई यू संजीव दिक्षित पार्षद गुरु नारायण पार्षद अमित मल्होत्रा व क्षेत्रीय S10 के सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision