Latest News

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

एसबीआई में मनाया गया धूमधाम से हिंदी पखवाड़ा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 02 अक्टूबर 2019 कानपुर: विविधता से भरे इस देश के नब्ज की सही पहचान ,अगर किसी भाषा में सही मायने में की है ,तो वह है हिंदी! और यह काम उसने केवल देश की मातृ भाषा होने के चलते नहीं बल्कि सब भाषाओं के साथ घुल मिलकर उनके हृदय से अपनाने के अपने सहज एवं सरल स्वभाव के कारण किया है ,यह विचार भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय में मंगलवार को हुए हिंदी पखवाड़े के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक देवांशु रंजन ने व्यक्त किए।

 इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (राजभाषा )दिवाकर मणि ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। जिसमें कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें हिंदी शब्द वर्ग, पहेली अनुवाद एवं बैंकिंग शब्द ज्ञान ,राजभाषा बैंकिंग एवं सामान्य ज्ञान, हिंदी में विज्ञापन व स्लोगन ,कामकाज और हिंदी सुलेख आदि विषयों को रखा गया। 

 कार्यक्रम के अंत में उप महाप्रबंधक दिव्यांशु रंजन ने जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा अपने स्टाफ सदस्यों से अनुरोध भी किया कि ग्राहक -केंद्रित व्यवसाय होने के नाते हमारा कर्तव्य कि हम अपना अधिक से अधिक कार्य हिंदी भाषा में करें। इस अवसर पर विश्वनाथ मिश्रा ,ज्ञानेंद्र पांडे ,रितेश सागर ,ए के गोयल टी एन शुक्ला ,संगीता अग्रवाल ,विपिन सिंह ,विनय शाक्य ,रवि रंजन वर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक (राजभाषा )दिवाकर मणि ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision