Latest News

रविवार, 24 नवंबर 2019

23 वां निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 24/11/19 श्री ओमर वैश्य जाति सेवक मंडल कानपुर द्वारा आयोजित 23 वा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 24 नवंबर 2019 को श्री ओमर वैश्य पुस्तकालय धनकुट्टी में डॉक्टर जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इसके साथ ही शिविर में आए हुए मरीजों के दंत रोग का परीक्षण डॉ कुशल ओमर द्वारा किया गया तथा मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया । शिविर का शुभारंभ माननीय श्री विवेक कुमार जी गुप्ता निर्देशक लाला पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री बिहारी लाल जी, महामंत्री श्री सुरेश चंद्र जी, श्री राम नारायण जी, श्री नरेंद्र कुमार जी ,श्री मथुरा दास जी, श्री लखन लाल ओमर जी, श्री पुरुषोत्तम दास जी,श्री राम विलास जी, श्री पंकज जी ,श्री ऋषि ओमर जी एवं बहुत से सामाजिक सेवाभावी सदस्यगण उपस्थित थे।महासभा क्षेत्रीय समिति की ओर से श्री किशन ओमर (अध्यक्ष) ,श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता( महामंत्री), श्री पीयूष गुप्ता (कोषाध्यक्ष) श्री नितिन गुप्ता (मंत्री )श्री कमल किशोर गुप्ता (मंत्री), श्री रसिक गुप्ता (प्रचार मंत्री), श्री अनूप गुप्ता , Ajay Gupta, Sagar awasthi (cinema advt.) dr.p.n Mishra, dr.chaya Tiwari, एवम् बहुत से सदस्य गण उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision