(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से इरशाद अली की रिपोर्ट) 26/11/19 कानपुर: पनकी के काशीराम कॉलोनी 238 /16 सोनू नाम के व्यक्ति ने आर्थिक स्थिति और घरेलू उलझनों के कारण चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। जिसके दो बच्चे हैं एक बच्चा विकलांग है।और उसकी बीवी प्रिया का रो रो कर बुरा हाल है।आपको बता दें की पनकी स्थित काशीराम कॉलोनी में गुजर बसर कर रहे लोगों का वहां की सुविधाओ को देखते हुए बहुत ही बुरा हाल है।वहां पर रह रहे व्यक्ति को ना ही रोजमर्रा की सुविधाएं उपलब्ध हैं और ना ही उनके पास रोजगार हैं।जिससे गरीबों को जीवन गुजारने के लिए और घर चलाने के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों की मानें तो काशीराम कॉलोनी गरीबों को एक ऐसी वीरान जगहों पर अलॉट हुई है जहां पर गरीबों को रोजगार कमाने के लिए दूर दूर ना ही कोई फेक्ट्री या गोदाम,कारखाने है जिसके कारण वहां पर बिना रोजगार के जीना बद से बद्दतर हो गया है।जिसका सामना गरीब परिवार के व्यक्ति नही कर पा रहे हैं।और इन्हीं उलझनों के कारण अपनी जीवन लीला को समाप्त कर रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें