Latest News

सोमवार, 25 नवंबर 2019

नवाचार कार्यक्रम के तहत नन्हा कलाम की दूसरे चरण की प्रतियोगिता संपन्न#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 25/11/19 उरई ।जिला प्रशासन के नवाचार कार्यक्रम के तहत कौन बनेगा नन्हा कलाम 2019 के दूसरे चरण की प्रतियोगिता का आज आयोजन किया गया। यह परीक्षा तहसील स्तर पर आयोजित की, गई जो तहसील के 11 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई। जिसमें 3565 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।जिला विद्यालय निरीक्षक  भगवत पटेल ने बताया कि आज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील स्तर पर 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सितंबर माह में जनपद में 89760 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 82450 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रतिभाग करना था। डीआईओएस ने बताया कि 15 नवंबर से 24 नवंबर तक तहसील स्तर पर विज्ञान जानो कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसमें मोबाइल बैन, प्लेनेटोरियम, विज्ञान वर्ग एवं टेलिस्कोप के माध्यम से बच्चों को विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान को जानो नवप्रवर्तन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई थी। जिसमें कुल द्वितीय स्तर की परीक्षा हेतु 4259 अभ्यर्थियों में से जूनियर वर्ग में 2650 एवं सीनियर वर्ग में 915 मिलाकर कुल 3565 प्रतिभागियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें एसडीएम तहसीलदार और बीडीओ को पर्यवेक्षक जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision