Latest News

सोमवार, 25 नवंबर 2019

गश्त के दौरान चौकन्ना पुलिस ने बैटरी चोरो को किया गिरफ्तार#Public Statement

(वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट) 25 नवम्बर 2019 कानपुर: अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर पनकी  पुलिस हमेशा सक्रिय रहती है. जिस सक्रियता को दिखाते हुए. पनकी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान ट्रक से बैटरी चोरी करते हुए चार चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जो एक सफेद सफारी गाड़ी पर  जिसमें राजेंद्र उर्फ राज गौतम एवं मुरादी उर्फ छुटकी, गोलू कुमार गौतम एवं सुनील रैदास सवार थे. इसमें पुलिस को चार चोरी की गई. बैटरी एवं ₹145000 बरामद हुआ है. जिनको गिरफ्तार करने में  पनकी थाना अध्यक्ष अजय प्रताप एवं उप निरीक्षक राहुल शुक्ला,उप निरीक्षक दिलीप सिंह कांस्टेबल उमेश यादव, नंदकिशोर, बृजेंद्र कुमार, पंकज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision