Latest News

सोमवार, 4 नवंबर 2019

सैदनगर को पर्यटक स्थल घोषित होने से ग्रामीणों मे हर्ष#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 04/11/19 उरई।जालौन मे उरई तहसील के अंतर्गत ग्राम सैदनगरमें स्थित पौराणिक सिद्ध  पीठ मां अक्षरा देवी एवं रक्तदंतिका देवी मंदिर बहुत ही प्राचीन दर्शनीय स्थल है। बहुत दूर दूर से लोग यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर सैदनगर आते हैं। आपको  अत्यंत हर्ष के साथ विदित हो कि माँ रक्तदंतिका देवी सिद्धपीठ मंदिर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन स्थल की सूची में सम्मिलित कर विकास करने की घोषणा कर दी गई है। यह सूचना प्राप्त होते ही ग्रामवासियों एवं एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।  काफी समय से इन दोनों सिद्ध पीठों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए काफी लोग प्रयासरत थे।

 जैसा कि आप लोग जानते हैं रक्तदंतिका देवी सिद्धपीठ एक तांत्रिक सिद्धि  पीठ है।  दूर-दूर से तांत्रिक लोग पधारकर  अपनी साधना पूरी करते हैं। कुछ समय पहले मंदिर तक पहुंचना अति दुर्लभ था। मात्र एक पगडंडी के रूप में मंदिर तक रास्ता था। उसी समय लंका वाले बाबा नाम के संत  पधारे और जो विकास उन्होंने वहां किया वो एक आश्चर्यजनक सा प्रतीत होता है। जैसा कि आप जानते हैं कि यह मंदिर बेतवा  नदी के तट पर स्थित है । लंका वाले महाराज जी द्वारा  मंदिर से लेकर  बेतवा तक सीढ़ियों का निर्माण कराना, पहाड़ पर कुआं खोदना और नए मंदिर का निर्माण कराना यह सब महाराज जी की कृपा और उनके सच्चे श्रद्धालुओं की मेहनत का फल आज सबके  सामने है। मंदिर के सामने महाराज जी की समाधि बनी हुई है। यह चमत्कार उन्हीं की कृपा का परिणाम है।

 पर्यटन स्थल घोषित कराने में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि इसमें सर्वाधिक योगदान उन्हीं का है। साथ में दिनेश प्रताप सिंह गौर अमरोड़ तथा अजय राठौर नेता बीजेपी भी काफी समय से रक्तदंतिका देवी और अक्षरा देवी को पर्यटन स्थल घोषित कराने में काफी समय से प्रयासरत थे जिसका परिणाम आज आपके सामने है। क्योंकि वह लगातार राजनेताओं का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते रहे और आज वह दिन आ ही गया कि रक्तदंतिका देवी पर्यटन स्थल घोषित हो ही गया। और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि माँ अक्षरा देवी को भी पर्यटन स्थल घोषित कराने में माननीय  सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, दिनेश प्रताप सिंह गौर और अजय राठौर  सहित जितने भी हमारे राजनेता और समाजसेवी हैं वह अपना सर्वस्व लगाकर अक्षरा देवी सिद्ध पीठ को पर्यटन स्थल जरूर घोषित करायेगे ऐसा मेरा विश्वास हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision