Latest News

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

बैठक कर अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश#Public Statement

(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 5/11/18उरई ।उपाध्यक्ष उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड(श्री मनीष गुप्ता जी) का जनपद जालौन के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उन्होने सर्वप्रथम उन्होने प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण के प्रगति की जानकारी की तथा कहा कि जो भी आवास उपलब्ध कराये जाये उसका पूर्ण सत्यापन कराने के उपरान्त ही कार्यवाही की जाये। उन्होने यह भी कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के आवास हेतु सर्वे कराकर सूची उपलब्ध कराये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी की जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा योजनाये जैसे आयुष्मान भारत, प्रधाानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होने जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं एवं स्टाप के उपलब्ध के भी जानकारी की जिस पर बताया गया कि सभी जगह पर्याप्त दवाये उपलब्ध हैं। 

उन्होने वैकल्पिक ऊर्जा(नेडा) में चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में भी जानकारी की तथा किन-किन योजनाओं में कितने अनुदान मिलते है उसकी भी जानकारी की तथा कहा कि सभी विभागों में सोलर लाईट लगाये जाये। मा0 उपाध्यक्ष जी ने दिव्यांग, अल्पसंख्यक, जिला प्रोबेशन, जिला समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों की प्रगति समीक्षा की तथा समस्त प्रकार के पेंशनों एवं छात्रवृत्ति वितरण के बारे में भी जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा विभागीय प्रगति के बारे में अवगत कराया। उन्होने यह भी जानकारी की कि सरकारी विभागों के अलावा निजी संस्थानों में भी दिव्यांगजनों हेतु स्लिट बनाये जाये। उन्होने विधुत विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी की कि कितने औधोगिक संस्थानों में कनेक्शन है और कितने किलोवाट के है तथा कितने चयनित ग्रामों में विधुत कनेक्शन दिये गये हैं तथा यह भी जानकारी की कि कार्य पूर्णतः प्रमाण-पत्र जारी किसके द्वारा किये जाते हैं? 


जिस पर अधिशाषी अभियन्ता विधुत सन्तोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण मा0 उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि क्या यह विधुत सुरक्षा विभाग से जानकारी के बाद की गयी है? उन्होेने यह भी जानकारी की कि कितने बड़े बकायेदारों से वसूली बाकी है और कितनी है? उन्होने यह भी कहा कि कोई भी उपभोक्ता विधुत कनेशन से वंचित न रहे। इसका पूर्ण ध्यान दिया जाये। मा0 उपाध्यक्ष जी माध्यमिक शिक्षा विभाग के बारे में भी जानकारी करते हुये कहा कि कितने विद्यालयों में कैमरा लगाये गये है तथा बालिका विद्यालयों के आस-पास सुरक्षा की भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया कि कौन बनेगा नन्हा कलाम? , पुरातन छात्र परिषद का गठन दोनो योजनाये सरकार द्वारा लागू की गयी है। उन्होने यह भी बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत किशोरी शिक्षा समाधान योजना, जालौन कैरियर प्रोग्राम, जालौन शिक्षा कोष की स्थापना के बारे में भी अवगत कराया।

 जिस पर मा0 उपाध्यक्ष द्वारा सराहना की गयी एवं नवाचारों के सरकार द्वारा लागू करने पर जिला प्रशासन व जिला विद्यालय को भी बधाई दी। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को पाठय पुस्तक, ड्रेस, जूते-मोजे वितरण की भी जानकारी करते हुये स्वेटर वितरण के संबंध में कहा कि स्वेटर गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कायाकल्प योजना तथा नामांकन में 13000 की वृद्वि से भी अवगत कराया। मा0 उपाध्यक्ष ने आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान देशी/विदेशी दुकानों की संख्या तथा उससे होने वाली राजस्व की प्राप्ति के बारे में भी जानकारी की तथा कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली होनी चाहिये तथा यह भी कहा कि गांजा बिक्री, नकली शराब बिक्री पर भी रोक लगाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने श्रम प्रवर्तन में श्रमिकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी तथा श्रमिक पंजीयन एवं फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी की तथा कहा कि शासन द्वारा जो भी आदेश दिये गये है उसके अनुपालन में अधिक से अधिक श्रमिकों के पंजीयन कराये जाये जिससे उन्हे लाभान्वित हो।

 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के संबंध में कहा कि मिलावटी गुटका, सुपाड़ी तथा अन्य खाद्य पदार्थो के दुकानों/गोदामों पर निरीक्षण कर रोके जाये। उन्होने लाईसेन्स नवीनीकरण आनलाईन द्वारा किये जाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया। उन्होने राशनकार्ड द्वारा खाद्य वितरण की भी जानकारी की। उन्होने उद्यान विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा कहा कि इसमें किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिये जाने का प्रावधान हैं। उन्होने जिला उद्योग केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा योजनाओं के बारे में अवगत कराया। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आभार प्रकट करते हुये कहा कि आज की बैठक में मा0 उपाध्यक्ष द्वारा जो भी आदेश/निर्देश दिये गये है उसका अक्षरसः पालन करते हुये तथा शासन की मंशा अनुरूप कार्य किये जायेगे। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सतीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, नगर पालिका अध्यक्ष उरई अनिल गहोई बहुगुणा, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी के0वी0 मिश्र सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision