Latest News

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर ग्रामीण पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07/11/19  उरई। कानपुर एवं लखीमपुर मे पत्रकारों की हत्या एवं जिले के ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ग्रामीण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में ग्रामीण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर को दिया। ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की कि कानपुर एवं लखीमपुर मे पत्रकारों की हुई हत्या में हत्यारों को गिरफ्तार कर परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50-50 लाख रुपए दिए जाएं। जिससे परिवार का भरणपोषण हो सके। पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मांग की कि जिला स्थाई समिति की बैठक प्रति माह हो,ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पत्रकारों को जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर सूचना के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से गंगा राम चौरसिया अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, संरक्षक शालिग्राम पान्डेय, विष्णु चंसौलिया, बालमुकुंद, बृजबिहारी, रामनरेश द्विवेदी, श्यामलाल, अरविंद कुमार,राममनोहर यादव सहित आधा सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision