Latest News

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

CSJM विश्वविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव समारोह का पुरस्कार कार्यक्रम सम्पन्न#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से  मो जुनैद  की रिपोर्ट) 05 नवंबर 2019 आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव समारोह का पुरस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

युवा महोत्सव के  पहले  दूसरे  तीसरे  व चौथ दिन भी विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ  चारों आयोजन स्थलों पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया 

विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में एकांकी नाटक और लघु नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 10 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इसमें महिला महाविद्यालय कि मोनिका शिवानी और भावना ने भ्रष्टाचार के ऊपर लघु नाटिका का प्रदर्शन कर सबका मन मोहा तो वही रेलवे के रूल्स रेगुलेशन पर वीएसएसडी कॉलेज की रूपाली वसीम प्रणव और वर्तिका ने लघु नाटिका से लोगों को आकर्षित किया वन एक्ट प्ले में एसिड अटैक पर डीएनपीजी कॉलेज फतेहगढ़ के बच्चों ने एकांकी नाटक कर सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया आईबीएस बीटी स्थल पर  फोटोग्राफी और क्विज का आयोजन किया गया क्विज में विभिन्न राउंड में लगभग 15 कॉलेज ने प्रतिभाग किया निर्णायक के रूप में और अरुणेंद्र सोनी डॉ सीमा जैन क्विज में उपस्थित थे  

ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में नेचर थीम रखी गई थी मल्टीपरपज हॉल में पोस्टर पेंटिंग क्ले मॉडलिंग और इंस्टॉलेशन में लगभग 15 कॉलेजों ने प्रतिभागी किया  

ऑन स्पॉट पेंटिंग का विषय 

भारतीय त्योहार थे तो वही इंस्टॉलेशन में सेव एनवायरनमेंट से नो टू प्लास्टिक थीम रखी गई पोस्टर का विषय ग्लोबल पीस था यूआईटी के लेक्चर हॉल में गायन विधा के अंतर्गत लाइट वोकल क्लासिकल वोकल क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल ग्रुप सॉन्ग फोक ऑर्केस्ट्रा वेस्टर्न वोकल सोलो विधाओं का आयोजन किया गया  

जिसमें सबसे अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर पूरे दिन भर अपनी विधाओं का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया आज के अन्य विशिष्ट कार्यक्रमों में मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने  काउंसलिंग  की 

अनुकृति रंगमंच के थिएटर ने   नाटक का मंचन करमी के शिक्षा आयोग के अध्यक्ष ईश्वर शरण विश्वकर्मा व कुलपति नीलिमा गुप्ता ने विजय दीक्षित को पुरस्कार से नवाजा गया 

समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने बताया एक कल दिनांक 4 नवंबर को समापन पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग के अध्यक्ष ईश्वर शरण विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे है उनके  हाथों पुरस्कार समारोह का समापन होगा और कल के विशेष आकर्षण में दिल्ली के मोटिवेशनल स्पीकर श्री करण वर्मा का मोटिवेशन सेशन सुबह 10:00 बजे से पुरस्कार समारोह शुरू हो जाएगा  


तत्पश्चात गुंटास और समरजीत रंधावा अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को आकर्षित करने  मे सफल रही

डी जी कालेज  की युवा पीढ़ी को वन एट पीले मे पुरस्कार से सम्मानित  किया  गया  बालिकाओं  मे लाइबा  कशीफा गुरीशाह   ईशीका श्रद्धा  पूनम पुष्पांजलि  अवन्तिका आकांक्षा पुरस्कार सम्मान किया 


 कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह व कुलपति नीलिमा गुप्ता ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार  दिया  एवं शुभकामनाएं दी  


आयोजकों के रूप में आज डॉ चारू खान डॉक्टर अर्पणा कटियार डॉ अंशु यादव डॉ पुष्पा मोरिया डॉक्टर द्रोपती यादव डॉक्टर देवबॉक्स डॉक्टर रागनी स्वर्णकार दिग्विजय शर्मा प्रह्लाद सिंह डॉक्टर लोकेश्वर सिंह डॉक्टर अखिलेश दीक्षित उपस्थित रहे 
डॉक्टर सुधांशु राय


समन्वयक युवा महोत्सव कल्चरल कोऑर्डिनेटर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का पुरस्कार  समारोहपूर्वक समापन हुआ ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision