Latest News

रविवार, 10 नवंबर 2019

उरई पुलिस ने पन्द्रह हजार का इनामी वांछित अभियुक्त अवैध असलाहा सहित गिरफ्तार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/11/19 उरई।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उरई पुलिस ने उरई निवासी एक वांछित अभियुक्त जिसके ऊपर पन्द्रह हजार रुपए का इनाम घोषित था, अवैध असलाहा सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस सेल एवं उरई कोतवाली पुलिस अपराधियों की रोक थाम के लिए चैकिंग कर रही थी कि मुखबिर से सूचना पर पन्द्रह हजार का इनामी घोषित अपराधी पुरषोत्तम उर्फ मल्लू पुत्र सुखनन्दन निवासी नया पाठक पुरा उरई को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के पास से पुलिस ने 2 अदद डबल बैरल बन्दूक बरामद हुई।अभियुक्त पुरषोत्तम के खिलाफ उरई कोतवाली में डेढ़ दर्जन मुकदमा दर्ज हैं।  गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, योगेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक सुदीश कुमार प्रभारी स्वाट टीम कां0 राजीव यादव, मनोज कुमार, रबी कुमार, कर्मबीर सिंह, गौरव बाजपेयी सहित समस्त स्वाट एवं सर्विलांस सेल के आरक्षी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision