Latest News

रविवार, 3 नवंबर 2019

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 03/11/19 अधिशासी अधिकारी तथा कर्मचारियों ने बनाई रणनीत।

उरई (जालौन) आगामी 14 नवम्बर को कालपी में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मलेन को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी तथा कर्मचारी तैयारी करने में जुटे है। ईओ की माने तो शासन की महत्वाकांशी योजना के तहत 20 जोड़ो का विवाह कराया जायेगा। नगर पालिका भवन में कर्मचारियों की बैठक लेते हुये अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 20 जोड़ों के सम्मेलन में शादियां कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

 अभी तक 7 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 12 नवंबर तक सम्मेलन में शादियों के पंजीयन होंगे। उन्होंने कर्मचारियों तथा उपस्थित लोगों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद एवं पात्र जोड़ों का रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर तक अवश्य करा लें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादियां कराने वाले जोड़ों को जरूरी सामान एवं उपहार आदि उपलब्ध कराये जायेंगे। अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए पालिका प्रशासन पूरी मेहनत से जुटा है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, सीओ सजंय कुमार शर्मा, नगर पालिका अध्यक्षा वैकुंठी देवी सहित प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision