Latest News

सोमवार, 25 नवंबर 2019

कांग्रेस ने की ब्लॉक माधौगढ़ की मीटिंग#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 25/11/19 उरई।- आज नगर माधौगढ़ में कांग्रेस जिला कमैटी द्वारा मीटिंग की गई। जिसकी अध्यक्षता विजय कुशवाहा द्वारा की गई। मीटिंग में जिले से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के साथ और नेता उपस्थित रहे। मीटिंग में नगर के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को अवगत कराया कि नगर में कांग्रेस पूर्व में खत्म ही हो गई थी। जिसे फिर से खड़ा करने का श्रेय सिर्फ  ब्लॉक अध्यक्ष  पुष्पेंद्र सिंह राजावत  को व उनकी टीम को  जाता हैं। जिन्होंने दिन रात मेहनत कर पार्टी को फिर से खड़ा किया व जनाधार भी बढ़ाया। जिसमे कांग्रेस के  राजेश कुमार तिवारी कुरौती राजेश मिश्रा संतराम अमित पांडे  पुष्पेंद्र सिंह राजावत आकाश महतेले राजेश महाते आशीष श्रीवास्तव  विजय कुशवाहा  का अहिम योगदान रहा। सबके विचार सुनने के बाद जिला अध्यक्ष  अनुज मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं की तारीफ की व नगर कमेटी को धन्यवाद दिया। और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी जो भी फैसला करेगी उसमे ब्लॉक स्तर पर आप सभी की राय अहिम भूमिका निभाएगी। मीटिंग में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, धीरेंद्र शुक्ला, राजेश मिश्रा, आदि सहित ब्लॉक कमेटी मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision