(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 10/12/19 उरई :दरसल मामला माधौगढ़ का हैं जिसमें पीड़ित का नाम कमल सिंह हैं जिसकी माधौगढ़ के चितौरा रोड पर करीब 1 विघा ज्यादा जमीन हैं जिसमें उनके पड़ोसी मुन्ना ने करीब 2200 बर्ग फुट पर कब्जा कर लिया था जिसमें इन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें इनके पक्ष में मुकदमा का आदेश पारित हुआ वर्ष 2015 मे जिसमें इनको अभी तक कब्जा नही दिलाया गया फिर आज पीड़ित को पता चला कि पड़ोसी मुन्ना उनकी जगह में अवेध रूप से पिलर बना रहा है ।
जिसमें पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया और थाना माधौगढ़ पर सूचना दी लेकिन थानाध्यक्ष महोदय नही मिले जिसके बाद पीड़ित फिर उपजिलाधिकारी के पास पहुंच कर गुहार लगाई जिसमें उन्होंने4 बजे की बात कहीं लेकिन जब पीड़ित4 बजे पहुंचा तो साहब कानूनगोय मुलायम को साथ लेकर चले गए जिसको देख फरियादी की आँखों से आशू छलक आये बस उसे मुख से दर्द निकलने लगा,,उस किसान के दर्द का नही हुआ उपजिलाधिकारी माधौगढ़ को एहसास क्या सरकार एवं उच्चाधिकारियों के आदेश को नही रखा ध्यान।वहीं थानाध्यक्ष माधौगढ़ के सज्ञान में आते ही व पीड़ित के 112पुलिस को सूचना करने पर कब्जा धारी के पुत्र श्रीकांत को पकड़ थाना परिसर में बंद किया साथ ही पुलिस ने चल रहे कार्य को रोका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें