Latest News

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

उ.प्र.सरकार के राज्य मंत्री ने अधिकारियों की हकीकत परखी#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 06/12/19 उरई। राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय जी द्वारा अपने एकदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों के परिचय प्राप्त किया। इसके उपरान्त उन्होने लोक निर्माण विभाग के सभी खण्डों के अधिकारियों से बिन्दुवार कार्याे की प्रगति के बारे में जानकारी की। मा0 मंत्री जी द्वारा आज सड़क निर्माण, पुल निर्माण, गडढा मुक्त तथा अधूरे कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी की। उन्होने जनपद में नयी सड़को के निर्माण के प्रगति के बारे में जानकारी की।

 जिस पर अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष सड़को के निर्माण का कार्य किया गया है तथा अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिये जाने की बात की। मा0 मंत्री जी ने बनायी गयी बुकलेट के द्वारा जनपद की सभी निर्माणाधीन सड़को के बारे में एक-एक करके प्रगति के बारे में पूछताछ की। मा0 मंत्री जी ने कहा कि विभागीय अधिकारी द्वारा जो बुकलेट प्रेषित की गयी है उसमें ठीक प्रकार से सड़को के निर्माण, लागत तथा स्वीकृति दिनांक अस्पष्ट न होने पर कहा कि अगली बार जब बैठक में समीक्षा की जायेगी तब ठीक प्रकार से बुकलेट तैयार होनी चाहिये जिससे स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होने इस प्रकार पुलो के निर्माण के बारे में भी जानकारी की जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुलों के निर्माण में कुछ कार्य बजट के आभाव में बन्द पड़े हैं जिस पर शासन से बजट की मांग की गयी है।

जिस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि जब भाी कार्य कराये जाते है तब उसका बजट पूर्ण रूप से स्वीकृत करा दिये जाते हैं परन्तु कार्याे के कराये जाने में लापरवाही होने के कारण समय सीमा बढ़ जाती है जिससे उसकी लागत जो तय की जाती है उससे कई अधिक हो जाती हैं जिससे शासन से बजट की मांग की आवश्यकता पड़ती है यदि यह कार्य अच्छे मनोयोग से और तेजी के साथ किये जाये तो कार्य अपने समय सीमा के अन्दर पूर्ण हो जायेगे। उन्होने गडढा मुक्त सड़कों के बारे में भी समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों से यह जानकारी चाही कि गडढा मुक्त के संबंध में किस तरह से ठेकेदारों को धन की स्वीकृति दी जाती है जिस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने तरह से गडढा मुक्त के बारे में जानकारी दी।

जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा पूर्ण रूप से सन्तुष्ट नही हुये। मा0 मंत्री जी द्वारा सभी अधिकारियों को जो भी परियोजनाये निर्माणाधीन है उसे गुणवत्तापूर्ण तथा समय से पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि मै पुनः आऊगा और जो भी निर्माणाधीन कार्य चल रहे है उसके बारे में समीक्षा करूगा। उन्होने यह भी अधिकारियों को अस्वस्थ्य किया कि जो भी मेरे लायक कार्य हो वह निःसंकोच आकर मुझसे कहे मै उनका पूरा सहयोग करने को तैयार हूॅ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, नगर पलिका परिषद उरई अध्यक्ष अनिल गहोई बहुगुणा, जिला सूचना अधिकारी के0वी0मिश्र सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision