Latest News

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

महिला डॉ की निर्मम हत्या के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडिल मार्च#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 02/12/19 बहन हम शर्मिंदा है क़ातिल तेरे जिंदा है,दरिन्दों को फाँसी दो के लगाये नारे

उरई ।हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत कर निर्मम हत्या के विरोध में गोहन जवाहर इंटर कालेज की सैकङो छात्र छात्रओं और युवाओं ने कैंडिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन कर घटना की घोर निंदा एव  महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषियों को फाँसी देने की मांग की तथा बहन हम शर्मिंदा है कातिल तेरे जिंदा है,  दरिन्दों को फाँसी दो के नारे लगाए। कैंडिल मार्च का प्रारंभ गोहन बस स्टैंड से किया गया और गोहन कस्वा के अंदर बाजार होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पर आहूति दी गयी जिसमें बढ़ चढ़कर छात्रों और युवाओ ने भाग लेते विरोध प्रदर्शन कर गुस्सा जाहिर की और दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी की मांग तथा सरकार से कानून प्रक्रिया में संशोधन कर नया कानून बनाने की मांग की जिससे इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को हफ्ते भर के अंदर ही फाँसी की सजा मिले जिससे कोई भी अपराधी अपराध करने की हिमाकत न कर सके।छात्र-राजपाल चौहान,के नेतृत्व में तेजल सिंह,निधि यादव,प्रतीक्षा सिंह,गीता देवी शक्ति सिंह,नारायण अंकुश, विपिन,आकाश,गोपालजी, सौरभनसिंह, सत्यनारायण, जगमोहन,ऋषभ,,अजय,दीपक राजपूत, हर्षित गोस्वामी, अमन,आकाश धरवेंद्र सिंह,छोटे मिश्रा, शिवम यागिक, लवकुश सिंह,आदि सैकड़ो छात्र छात्रओं शांति पूर्ण  तरीके से कैंडिल मार्च निकालकर बिरोध प्रदर्शन करते हुए श्रधांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision